Monday, January 12, 2015

पिछले 100 वर्षों में भारत के कितनी बार "कोंग्रेस " ने टुकडे किये

1. सन 1911 में भारत से श्री लंका अलग हुआ,जिसको तत्कालीन कांग्रेसी नेताओं का समर्थन प्राप्त था
2. सन 1947 में भारत से बर्मा -म्यांमार अलग हुआ ,कारण कांग्रेस ही थी
3. सन 1947 में भारत से पाकिस्तान अलग हुआ । कारण कांग्रेस ही थी
4. सन 1948 में भारत से आज़ाद कश्मीर काटकर अलग कर दिया गया और नेहरु जी की नीतियों ने सरदार पटेल के हाथ बांधे रखे थे |
5. सन 1950 में भारत से तिब्बत को काटकर अलग कर दिया गया और नेताओं ने मुह बंद रखा |
6. सन 1954 में बेरुबादी को काट कर अलग कर दिया गया |कारण कांग्रेस ही थी
7. सन 1957 में चीन ने भारत के कुछ हिस्से हड़प लिए और नेहरु ने कहा की यह घास फूंस वाली जगह थी |
8. सन 1962 में चीन ने अक्साई चीन का 62000 वर्ग मिल क्षेत्र भारत से छीन लिया ,और नेहरु जी हिंदी चीनी भाई-भाई कहते रहे ।
9. सन 1963 में टेबल आइलैंड पर बर्मा ने कब्ज़ा कर लिया ,और कांग्रेशी खामोश रहे । वहां पर म्यामांर ने हवाई अड्डा बना रखा है |
10. सन 1963 में ही गुजरात का कच्छ क्षेत्र छारी फुलाई को पाकिस्तान को दे दिया गया |
11. सन 1972 में भारत ने कच्छ तिम्बु द्वीप सर लंका को दे दिया |
12. सन 1982 में भारत के अरुणांचल के कुछ हिस्से पर चीन ने कब्ज़ा कर लिया , और हम बात करते रहे |
13. सन 1992 में भारत का तीन बीघा जमीनी इलाका बांगला देश ने लेकर चीन को सौंप दिया ।
14. सन 2012 मे भी बांग्लादेश को कुछ वर्गमील इलाका कॉंग्रेस ने दिया और कहा की ये दलदली इलाका था |


No comments:

Post a Comment