बाइबिल में प्रथम पुरुष और स्त्री क्रमश आदम और हव्वा है I
इन के द्वारा ३ पुत्र हुवे :
१-केन
२-हाबिल
३-सेथ
इन के द्वारा ३ पुत्र हुवे :
१-केन
२-हाबिल
३-सेथ
आपसी झगड़े में केन द्वारा हाबिल की ह्त्या हो जाती है , केन डर के मारे
वंहा से भाग दूर नोम देश में चले गया और वंहा अपनी पत्नी के साथ रहने लगता
है
------------------------------------------------
अब देखिये बाइबिल (इंजील) में सब से बड़ी गलती यही से शुरू हो जाती है I
बाइबिल में केन की पत्नी का कही पर भी जिकर नहीं है, बाइबिल आदम और हव्वा के तीन ही पुत्र की जानकारी देता है
फिर केन की पत्नी कहा से आई, उस की पत्नी का नाम तक बाइबिल में नहीं दिया है
बाइबिल कहता है की वे सब आदम और हव्वा की औलादे थी I तो इस अनुसार केन के अपनी ही बहन से शादी कर ली I
केन की अपनी बहन से शादी करने की बात कई ईसाई पादरी सही मानते है
------------------------------------------------
अब देखिये बाइबिल (इंजील) में सब से बड़ी गलती यही से शुरू हो जाती है I
बाइबिल में केन की पत्नी का कही पर भी जिकर नहीं है, बाइबिल आदम और हव्वा के तीन ही पुत्र की जानकारी देता है
फिर केन की पत्नी कहा से आई, उस की पत्नी का नाम तक बाइबिल में नहीं दिया है
बाइबिल कहता है की वे सब आदम और हव्वा की औलादे थी I तो इस अनुसार केन के अपनी ही बहन से शादी कर ली I
केन की अपनी बहन से शादी करने की बात कई ईसाई पादरी सही मानते है
No comments:
Post a Comment